
Jalaun :उरई के पटेलनगर मे चोरों ने 12 नवंबर को एक घर कों निशान बनाते हुए लाखों का सामान पार कर दिया था। जिसकी एफ आई आर दर्ज कराने के लिए पीड़ित परिवार उरई थाना गया था। जिस को पुलिस ठंठे बस्ते में डाल कर टालमटोल कर रही थी। लेकिन 20 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने पीड़ित परिवार की एफआई आर नहीं की गई।
परिवार का कहना है कि मामले मे अभी तक कोई कार्यवाई होती नहीं दिख रही एफ आई आर दर्ज न होने पर थकहार कर जालौन पुलिस अधीक्षक के पास जाकर शिकायत कर पूरी घटना की जानकारी दी।
पीड़ित परिवार ने उरई पुलिस पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है।पीड़ित परिवार ने उम्मीद जताते हुए कहा है कि एसपी के संज्ञान लेने के बाद अब उचित कार्रवाई अवश्य होंगी । पुलिस की सुस्ती के कारण शिकायतकर्ता परेशान हो रहे हैं।









