100 करोड़ की मंदिर एंव स्मारक, भूमिपूजन करेंगे PM Modi, 11 महीने में 7वां दौरा

₹100 करोड़ से अधिक की लागत से 12 एकड़ भूमि में आकार लेने वाले इस विशाल स्मारक में संग्रहालय, पुस्तकालय, संगत सभाखंड सहित अनेक संरचनाएं होंगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 आज मध्य प्रदेश के सागर प्रवास पर रहेंगे। दोपहर 1 बजे दिल्ली से खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दोपहर 2:15 बजे संत रविदास स्मारक पहुंचकर मंदिर का भूमिपूजन एवं शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी दोपहर 3:15 बजे सागर के ढाना में राष्ट्र को समर्पित विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण एवं आमसभा को संबोधित करेंगे। ढाना से खजुराहो होते हुए शाम 5.35 बजे दिल्ली रवाना होंगे।

संत रविदास सामाजिक समरसता के अग्रदूत थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सागर के बड़तूमा में ‘संत रविदास मंदिर एवं स्मारक’ का भूमिपूजन करेंगे। ₹100 करोड़ से अधिक की लागत से 12 एकड़ भूमि में आकार लेने वाले इस विशाल स्मारक में संग्रहालय, पुस्तकालय, संगत सभाखंड सहित अनेक संरचनाएं होंगी।

पीएम मोदी दो सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से सड़क बनेंगी। करीब 1580 करोड़ रुपये से रेल मार्ग विकसित होगा। कोटा-बीना रेल मार्ग को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएम मोदी पिछले 11 महीने में सातवीं बार मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंच रहे हैं।

Related Articles

Back to top button