
लखनऊ : प्रदेश में स्वास्थ सेवाओं को लेकर सरकारी एम्बुलेंस लोगों के जीवन को बचने में काफी उपयोगी साबित हो रही है. आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिनहट के इमरजेन्सी मेडिकल आवेश कुमार टेक्निशियन ( EMT ) एक महिला का एम्बुलेन्स में सुरक्षित प्रसव कराया। प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित है।
एम्बुलेंस में प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा को डा . राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.मिली जानकारी के अनुसार ग्राम- हरीहर नगर कमता निवासी पूजा देवी को प्रसव पीड़ा हुई. इसके बाद पूजा देवी के पति ने अस्पताल जाने के लिए 108 एम्बुलेंस पर फोन लगाया। मौके पर पहुंची एम्बूलेन्स U.P.32 EGG2632 पूजा को लेकर जा रही थी तभी प्रसव पीड़ा तेज हो गयी. इसके बाद EMT आवेश कुमार अपने गाड़ी चालक धर्मेन्द्र कुमार से एम्बूलेन्स को किनारे लगाने कहा और एम्बूलेन्स में ही प्रसव कराया। सुरक्षित प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है.इसके बाद प्रसूता को डा. राम मनोहर लोहिया मे सुरक्षित भर्ती करा दिया है।