
यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश में हो रही प्रतियोगात्मक परीक्षाओं में नकल गिरोह की सक्रियता खत्म नही हो रही है. कल प्रदेश में हुई वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक में भी नकल गिरोह सक्रिय नजर आया. मिर्जापुर कटरा कोतवाली क्षेत्र से परीक्षा में नकल गिरोह के 12 सदस्य गिरफ्तार किए गए है. आपको बता दें कि इससे पहले भी प्रदेश में हुई कई परीक्षाएं भी नकल माफियाओं की भेट चढ़ चुकी है. जिसके चलते परीक्षाओं को रद्द करना पड़ा जिससे हजारों छात्रों के भविष्य पर प्रभाव पड़ा है.
इसी कड़ी में आज परीक्षा में नकल गिरोह के 12 सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं. ये गिरफ्तारियां यूपी के मिर्जापुर से की गई हैं. इस गिरोह के पास के पास से 5 इलेक्ट्रिक डिवाइस बरामद हुई है. इस गिरोह नें खुलासा किया है कि वे ब्लूटूथ से नकल कराने का ठेका लेते थे. इस नकल के लिए अभ्यर्थियों से करीब 3 से 5 लाख रुपये तक की वसूली की जाती है. कल हुई वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक परीक्षा में भी ये शामिल थे. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस गैंग के लोग वाराणसी जौनपुर के रहने वाले है.
आपको बता दे कि इससे पहले प्रदेश में हुई कई परीक्षाएं नकल गिरोह के भेंट चढ़ी है. इससे निपटने में सरकारी महकमा असल नजर आ रहा है. यही कारण है कि हर प्रतियोगी परीक्षा इन इन नकल माफियों के हत्थे चढ़ जा रही है.