मैच खेलने गए 12 वर्षीय जाविद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, तालाब में मिला शव

रायबरेली। शहर कोतवाली क्षेत्र के बैरहना के पास उस समय सनसनी फैल गई जब 12 वर्षीय किशोर का शव तालाब में बरामद हुआ। मृतक की पहचान छोटा घोसियाना निवासी जाविद के रूप में हुई है, जो अपने दोस्तों के साथ घर से क्रिकेट खेलने के लिए निकला था।

मैच खेलने गया था, लौटा ही नहीं

जानकारी के अनुसार जाविद रविवार दोपहर अपने दोस्तों के साथ पास के मैदान में क्रिकेट खेलने गया था, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा। परिजनों द्वारा खोजबीन के दौरान पता चला कि पास के तालाब में एक शव देखा गया है। जब परिजनों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो वह शव जाविद का ही था।

डॉक्टर ने किया मृत घोषित

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल शव को बाहर निकलवाया और जिला अस्पताल भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने जाविद को मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की परिस्थितियां संदिग्ध मानी जा रही हैं और पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

12 वर्षीय जाविद की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। माता-पिता और परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है। क्षेत्र में मातम का माहौल है और लोग घटना को लेकर आशंकित हैं।

शहर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की गहराई से जांच की जा रही है। तालाब में जाविद के पहुंचने और मौत के कारणों का स्पष्ट पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा।

Back to top button