
मनोरंजन डेस्क- बड़े पर्दे पर इस समय कई फिल्मों की टक्कर चल रही है.कुछ फिल्में काफी अच्छा कर रही हैं. तो कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार के साथ चल रही हैं.
लेकिन इस वक्त दो ऐसी फिल्में हैं जो बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त आपस में टकरा रही हैं. विक्रांस मेसी स्टारर 12वीं फेल काफी ज्यादा अच्छा कर रही हैं. फिल्म खूब पैसे कमा रही हैं. वहीं कंगना की फिल्म तेजस अच्छी तो हैं. पर कमाई के मामले में लगातार पिछड़ती जा रही है. फिल्मों के शौकीन लोगों को तेजस लुभाने में कामयाब नहीं हो पा रही है.
12वीं फेल लगातार अच्छा कर रही हैं. दर्शकों को फिल्म अपनी ओर खींचने में कामयाब हो जा रही है. फिल्म में एक लड़के के 12वीं में फेल होने और सबसे बड़ी परीक्षा सिविल सर्विसेज का एग्जाम क्लियर करने की कहानी है.विक्रांत मेसी फिल्म के लीड में हैं.फिल्म के शनिवार की कमाई इस बात का इशारा करती है कि इसे वीकेंड का पूरा फायदा मिला है. शनिवार को फिल्म ने 3.25 करोड़ का कलेक्शन किया है.
वहीं तेजस ने बॉक्स ऑफिस पर अपने शुरुआती आठ दिनों में कुल 5.58 करोड़ रुपये की कमाई की.








