सेना का एक हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया, रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत समेत सेना के 14 अधिकारी सवार थे। वही हेलिकॉप्टर क्रैश में 13 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि डीएनए टेस्ट से शवों की पहचान होगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, बी साई तेजा और हवलदार सतपाल शामिल थे। बताया जा रहा है कि तकनीकी इंजन फेल होने के बाद हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था ।
इस हेलिकॉप्टर क्रैश को लेकर प्रधानमंत्री आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में CCS की शाम 6.30 बजे एक बैठक बुलाई गई है। वही सीडीएस बिपिन रावत के घर उत्तराखंड के पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत पहुंचे है।