हापुड़ : अवैध फैक्ट्री में 13 लोगों की मौत मामला, फैक्ट्री का किराएदार वसीम गिरफ्तार, फरार आरोपी दिलशाद की तलाश में जुटी पुलिस

हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी इंडस्ट्रियल एरिया में कल हुए फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद मरने वालों की संख्या 13 पर पहुँच गई है तो वही घटना की सूचना मिलने पर फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों के रिश्तेदार फैक्ट्री पर पहुंचे और अपने अपने रिश्तेदारों की तलाश कर रहे हैं।

हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी इंडस्ट्रियल एरिया में कल हुए फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद मरने वालों की संख्या 13 पर पहुँच गई है तो वही घटना की सूचना मिलने पर फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों के रिश्तेदार फैक्ट्री पर पहुंचे और अपने अपने रिश्तेदारों की तलाश कर रहे हैं।

लेकिन न तो उन्हें अभी तक उनका कोई रिश्तेदार ही मिला है ओर न हीं उनकी कोई जानकारी मिल पा रही है। वहीं इस अवैध पटाखा फैक्ट्री के किराएदार वसीम को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि फरार आरोपी दिलशाद की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। बता दे कि इन दोनों के खिलाफ परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया था।

बता दे कि कल केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हुआ था। धमाके के साथ बॉयलर फटने से फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी। जिसमें 13 लोगों की मौत होने पर धौलाना थाने में आईपीसी की धारा 286, 287, 304, 308, 337 और 338 के तहत FIR दर्ज की गई थी।

Related Articles

Back to top button
Live TV