कोलंबिया में विमान दुर्घटना में सांसद सहित 15 लोगों की मौत, राष्ट्रपति ने जताया शोक

इस दौरान समस्या शुरु हुई और उड़ान भरने के 12 मिनट बाद विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया. वायुसेना की खोज के बाद विमान का मलबा 'प्लाया डी बेलन' के ग्रामीण इलाके में मिला.

कोलंबिया में 28 जनवरी को एक दुखद विमान दुर्घटना हुआ…इस भयानक हादसे में कोलंबिया की संसद के सदस्य डायोजनीज क्विंटरो सहित 15 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के लिए बता दें कि ये हादसा कोलंबिया के उत्तर संतांदर के पहाड़ी इलाके में हुआ, जो वेनेजुएला सीमा के पास स्थित है.कोलंबिया की सरकारी एयरलाइन ‘सटेना’ का ट्विन इंजन वाला प्रोपेलर विमान कुकुटा से उड़ान भरने के बाद ओकाणा में उतरने वाला था.

कहा जाता है कि इस दौरान समस्या शुरु हुई और उड़ान भरने के 12 मिनट बाद विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया. वायुसेना की खोज के बाद विमान का मलबा ‘प्लाया डी बेलन’ के ग्रामीण इलाके में मिला.

मृतकों में 36 वर्षीय सांसद डायोजनीज क्विंटरो शामिल थे, जो कटाटुम्बो क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे. वे संघर्ष और कोका खेती के लिए प्रसिद्ध इस इलाके के लिए विशेष प्रतिनिधित्व पाने वाले 16 सांसदों में से एक थे. इतना ही नहीं इस दुर्घटना में आगामी चुनाव के उम्मीदवार कार्लोस साल्सेडो की भी मौत हो गई. दुर्घटनास्थल एंडीज पर्वतमाला का दुर्गम इलाका था, जो नेशनल लिबरेशन आर्मी (ELN) के प्रभाव में है.

जानकारी के लिए बता दें कि कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने घटना पर शोक व्यक्त किया और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की. विमानन एजेंसियां दुर्घटना के कारण की जांच कर रही हैं…

Related Articles

Back to top button