15 साल की मुहब्बत 200 रूपये की खातिर हुई काफूर, शराब के आदी पति ने पत्नी को चाकू से काटकर किया कत्ल

प्यार का आलम जिंदगी भर एक सा नहीं रहता. यह साबित किया है मेरठ के देवेंद्र और प्रतिमा की लव स्टोरी ने. देवेंद्र ने आज प्रतिमा की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी. कत्ल से पहले देवेंद्र ने प्रतिमा के सिर पर लोहे के हथौड़े से ताबड़तोड़ प्रहार किए. कत्ल को अंजाम देने के बाद देवेंद्र रक्तरंजित चाकू हाथ में लेकर थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.

15 साल पुरानी थी देवेन्द्र-प्रतिमा की मुहब्बत-

कंकरखेड़ा के श्रद्धापुरी सेक्टर 3 में देवेंद्र और प्रतिमा अपने बच्चे के साथ रहते थे. करीब 15 साल पहले देवेंद्र ने प्रतिमा से लव मैरिज की थी. प्रतिमा एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका थी और देवेंद्र का अपना बिजनेस था. आज सुबह देवेंद्र और प्रतिमा के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ. इसी दौरान देवेंद्र ने लोहे का हथोड़ा लेकर प्रतिमा के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए. अधमरी हालत में प्रतिमा जमीन पर गिर पड़ी तो देवेंद्र चाकू निकाल लाया और पत्नी का गला काटकर उसे कत्ल कर दिया.

आरोपी देवेन्द्र पुलिस अभिरक्षा में

मां के कत्ल का चश्मदीद है मासूम बेटा-

पूरी वारदात को देवेंद्र के 10 साल के बेटे ने अपनी आंखों से देखा. बेटे ने बताया कि मां मुझे पढ़ाई न करने के लिए डांट रही थी. पिता ने इस दौरान हस्तक्षेप किया. मां ने पिता के ऊपर हाथ छोड़ दिया जिसके बाद पूरी वारदात को पिता ने अंजाम दिया. बेटे ने पिता को रोकने की कोशिश की लेकिन पिता ने उसे रोका और सिर्फ इतना कहा कि इसकी कहानी खत्म करनी है. तुझे कुछ नही कहूंगा.

वारदात को अंजाम देकर देवेंद्र बहुत देर तक लाश के पास बैठा रहा. फिर उसने मौका ए वारदात से चाकू लिया और खून से सने हाथ लेकर कंकरखेड़ा थाने में पहुंच गया. देवेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी को मार डाला है. उसने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.

हत्या का चश्मदीद आरोपी का बेटा

कोरोना लॉकडाउन में खत्म हो गया था देवेन्द्र का बिजनैस-

जानकारी के मुताबिक कोरोना लॉकडाउन के दौरान देवेंद्र का बिजनेस खत्म हो गया. उसे अपने बिजनेस में बहुत घाटा हुआ था. उसने अपने कारोबार को फिर से शुरू करने की कोशिश की लेकिन पैसे की कमी के चलते ऐसा नहीं हो पाया. इसी वजह से वह तनाव में रहने लगा और शराब पीने का आदी हो गया था. प्रतिमा के भाई विशाल ने बताया कि आज देवेंद्र ने प्रतिमा से शराब के लिए ₹200 मांगे थे. प्रतिमा ने इसका विरोध किया जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ था.

मेरठ के एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि आरोपी चाकू और हथोड़ा लेकर थाने पहुंचा था. उसे गिरफ्तार किया गया और मौका ए वारदात पर फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस भी पहुंची. पूरे मामले की जांच जारी है. वारदात की वजह की जानकारी भी की जा रही है.

Report- Shuaib Zia

Related Articles

Back to top button