रविवार देर शाम उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में एक बार फिर तब हड़कंप मच गया जब एक साथ 17 आईएएस अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले हो गए. अभी इससे एक दिन पहले ही प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 14 आईएएस अफसरों के तबादले किये थे. इस तबादले में रातों रात 10 जिलों के जिलाधिकारी बदल दिए गए थे. लेकिन एक बार फिर प्रशासन ने तबादलों का चाबुक चलाया और 17 आईएएस अधिकारियों के एक साथ तबादले कर दिए गए.
चाहें वह कानून व्यवस्था का मुद्दा हो या लोक प्रशासन को पारदर्शी और जनसरोकारी बनाने का, प्रदेश की योगी सरकार ने अपनी तबादला नीति को डेली रूटीन का हिस्सा बनाया है. लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश कर रही योगी सरकार के सशक्त तबादला नीति का ही परिणाम है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था और लोक प्रशासनिक व्यवस्था दूसरे राज्यों के लिए एक सुशासन का उदहारण है.
प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य में कानून व्यवस्था और प्रशासनिक सुधारों के लिए आये दिन प्रतिबद्धता जाहिर करती है. राज्य सरकार की तबादला नीति का भी इस दिशा में बेहद अहम योगदान है. बहरहाल, देर रात शासन के इस फैसले ने सबकों चौंका दिया और 17 आईएएस अफसरों के ताबड़तोड़ तबादलों से यूपी की ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप मच गया.
इन अफसरों के हुए तबादले
- महेंद्र सिंह तंवर वीसी गोरखपुर विकास प्राधिकरण
- नितिन गौर नगर आयुक्त नगर निगम गाजियाबाद
- मनीष मीणा सीडीओ मथुरा बनाए गए
- अभिषेक गोयल वीसी वाराणसी विकास प्राधिकरण
- हिमांशु नागपाल सीडीओ वाराणसी बनाए गए
- अतुल वत्स वीसी अलीगढ़ विकास प्राधिकरण
- सूरज पटेल सीडीओ फतेहपुर बनाए गए
- अमित आसरी नगर आयुक्त नगर निगम अलीगढ़
- अंकुर कौशिक सीडीओ चित्रकूट बनाए गए
- अंकुर लाठर वीसी बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण
- दिव्य प्रकाश गिरि विशेष सचिव खाद्य एवं रसद विभाग
- सत्य प्रकाश अपर आयुक्त आबकारी प्रयागराज
- अमृतपाल कौर सीडीओ सुल्तानपुर बनाई गईं
- कृष्ण कुमार गुप्ता विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग
- संजीव सिंह विशेष सचिव वित्त विभाग
- रविंद्र पाल सिंह विशेष सचिव भाषा विभाग, निदेशक हिंदी संस्थान
- सान्या छाबड़ा सीडीओ अमेठी बनाई गईं.