यूपी में 18 सीनियर PPS अधिकारियों का तबादला, राहुल श्रीवास्तव बने डीजीपी के पीआरओ

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में 18 सीनियर पीपीएस (PPS) अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस तबादला सूची में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत अधिकारी शामिल हैं।

सबसे प्रमुख नाम राहुल श्रीवास्तव का है, जिन्हें अब एडिशनल एसपी (Additional SP) के साथ-साथ डीजीपी उत्तर प्रदेश का जनसंपर्क अधिकारी (PRO) नियुक्त किया गया है। राहुल श्रीवास्तव इससे पहले भी पुलिस विभाग में मीडिया और जनसंपर्क के क्षेत्र में अपनी मजबूत पहचान बना चुके हैं।

राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, इन तबादलों का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यक्षमता को बेहतर बनाना और पुलिस व्यवस्था को अधिक चुस्त-दुरुस्त करना है।

सूत्रों के अनुसार, कुछ अधिकारियों को फील्ड पोस्टिंग से हटाकर मुख्यालय या अन्य प्रशासनिक पदों पर तैनात किया गया है, जबकि कुछ को संवेदनशील जिलों की जिम्मेदारी दी गई है।

नए तबादलों की सूची और अधिकारियों के पदस्थापन का पूरा विवरण जल्द ही पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button