नोएडा में शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर 2.28 करोड़ की ठगी

जानकारी के मुताबिक, ठगों ने निवेशक को 15 से 20% फायदे का लालच दिया और उसे व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर एक ऐप डाउनलोड करने को कहा।

नोएडा में शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर 2.28 करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी का शिकार ऊर्जा मंत्रालय के रिटायर्ड डिप्टी मैनेजर रहे।

जानकारी के मुताबिक, ठगों ने निवेशक को 15 से 20% फायदे का लालच दिया और उसे व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर एक ऐप डाउनलोड करने को कहा। इसके बाद उन्होंने कुल 13 बार में 2.28 करोड़ रुपए निवेश करवाए

शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने निवेश की राशि का 10% निकालने के लिए अतिरिक्त रकम जमा करने को कहा, लेकिन इसके बाद ठग फरार हो गए।

इस पर पीड़ित ने साइबर थाना में FIR दर्ज कराई है और पुलिस जांच में जुटी हुई है

पुलिस लोगों से सावधान रहने की चेतावनी दे रही है और कह रही है कि शेयर बाजार में निवेश का लालच देने वाले लोगों से तुरंत दूरी बनाएं

Related Articles

Back to top button