गुरूवार को हापुड़ में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला हुआ था। असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर फायरिंग की गई थी। पिलखुवा थाना क्षेत्र के NH-9 पर फायरिंग की घटना हुई थी। अब इस मामले को लेकर एडीजी LO प्रशांत कुमार ने बयान जारी कर बताया कि इस मामले में फायरिंग के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
एडीजी ने बताया, वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद किया गया। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। विशेष धर्म पर टिप्पणी हमले वजह सामने आई। धर्म विशेष के खिलाफ बयानों से आरोपी आहत थे। गौतमबुद्ध नगर के सचिन की गिरफतारी की गई।
इस मामले में सहरानपुर के शुभम को गिरफ्तार किया गया है। सचिन से 9 एमएम की अवैध पिस्टल बरामद की गई। पूरी घटना की रिपोर्ट EC और लोकसभा को भी भेजी गई है।
बता दें, ओवैसी के काफिले पर कई राउंड फायरिंग की गई, सूचना पर पुलिस-प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे,मेरठ से लौटते समय ओवैसी के काफिले पर हमला हुआ है। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा है कि मेरी गाड़ी पर गोली चलाई गई, छिजारसी टोल गेट पर फायरिंग हुई, 3-4 लोगों ने 4 राउंड फायरिंग की, सभी अपने हथियार छोड़कर भाग गए, मेरी गाड़ी पंक्चर हो गई,मैं दूसरी गाड़ी में हूं, हम सब महफूज हैं।