2 शादियां और कई सारे रिलेशन, ‘बिग बॉस 19’ में कुनिका सदानंद ने खोला अपनी पर्सनल लाइफ का राज

फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 19 में इस बार 16 कंटेस्टेंट्स नजर आ रहे हैं, जिनमें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, स्टार्स और सिंगर समेत कई...

फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 19 में इस बार 16 कंटेस्टेंट्स नजर आ रहे हैं, जिनमें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, स्टार्स और सिंगर समेत कई लोग शामिल हैं। शो में हर कंटेस्टेंट की अपनी एक कहानी है, जो वे घर में मौजूद दूसरे सदस्य के साथ साझा करते रहते हैं। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री कुनिका सदानंद ने सलमान खान के शो में एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए, और बताया कि वह अब तक 8 रिलेशनशिप्स में रह चुकी हैं।

ब्रेकअप के बाद शराब की लत का खुलासा
एपिसोड के दौरान मृदुल तिवारी, कुनिका और गौरव खन्ना आपस में बातचीत करते हुए नजर आए। इस दौरान मृदुल ने कुनिका से सवाल पूछा, “आप ऐसी चीज बताओ, जो आपने अपनी लाइफ में कभी नहीं की हो?” इस पर कुनिका ने जवाब दिया, “मैंने कभी ड्रग्स नहीं लिए, लेकिन एक समय था जब मैं बहुत शराब पीती थी। ब्रेकअप के बाद मैं काफी फूल गई थी। फिर जब मैंने डबिंग करते हुए खुद को देखा, तो एहसास हुआ कि मैं कितनी फूल गई हूं।”

कुनिका के रिलेशनशिप्स का खुलासा
गौरव ने जब पूछा कि कुनिका कितने रिलेशनशिप्स में रह चुकी हैं, तो उन्होंने खुलकर जवाब दिया, “मैंने दो लिव-इन रिलेशनशिप्स, चार अफेयर और दो शादियां की हैं।” यह सुनकर मृदुल ने कहा, “लाइफ में बस इतना कॉन्फिडेंट होना चाहिए!” इसके बाद गौरव और प्रणित हंसी में कहते हैं, “अरे कुछ नहीं, उन्हें हमसे ये सब्जी कटवानी थी।” फिर कुनिका भी हंसी में शामिल हो जाती हैं।

क्या एक्टर के साथ रिलेशनशिप नहीं करना चाहती थीं कुनिका?
कुनिका ने फिर कहा, “कुल मिलाकर 8 रिलेशनशिप्स में रही हूं, मतलब ठीक है यार। 60 की उम्र तक इतना सही है।” जब गौरव ने पूछा कि इनमें से कोई भी एक्टर था, तो कुनिका ने तुरंत जवाब दिया, “नहीं, एक्टर के साथ कभी नहीं करना। जो मेल एक्टर होते हैं न, वो अपने आपको बहुत पसंद करते हैं, हर समय खुद को ही देखते रहते हैं।”

कुनिका के इन खुलासों ने बिग बॉस 19 के एपिसोड को और भी दिलचस्प बना दिया, और दर्शकों को एक नई झलक दिखाई कि एक्ट्रेस के पर्सनल लाइफ के किस्से भी काफी दिलचस्प होते हैं।

Related Articles

Back to top button