अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक मामले में 2 और गिरफ्तार, 35 लाख 89 हजार कैश बरामद

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक मामले में एसटीएफ की कार्रवाई लगातार जारी है एसटीएफ ने इस मामले में दो और लोगों की गिरफ्तारी की है जिनमें से एक उत्तराखंड पुलिस का जवान है

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक मामले में एसटीएफ की कार्रवाई लगातार जारी है। एसटीएफ ने इस मामले में दो और लोगों की गिरफ्तारी की है, जिनमें से एक उत्तराखंड पुलिस का जवान है इस पूरे मामले में अब तक 11 गिरफ्तारी हो चुकी है।

एसटीएफ अभी भी इस मामले की छानबीन में लगी हुई है। उत्तराखंड एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 2 लोगों की गिरफ्तारी पर कहा है कि पूरे मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक काशीपुर के पुलिस अधीक्षक के गनर के तौर पर कार्यरत था, जबकि एक और दीपक शर्मा नाम के व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है। इन दोनों से एसटीएफ ने 35 लाख 89 हजार रुपये की रकम बरामद की है।

Koo App
आज मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में सूचना प्रोद्योगिकी विकास एजेंसी में स्थित ड्रोन एप्लीकेशन रिसर्च सेंटर के द्वारा आयोजित “Shot on my drone” प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। आने वाले समय में प्रदेश सरकार DARC के माध्यम से ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग कराते हुए समस्त ड्रोन पायलटों को “ड्रोन मित्र” के तहत सूचीबद्ध कर रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। Pushkar Singh Dhami (@pushkarsinghdhami) 30 July 2022

एसटीएफ की अब तक की कार्रवाई में कुल 11 गिरफ्तारीओं के साथ 1 करोड़ 20 लाख कैश भी बरामद कर लिया गया है। मामले की जांच अभी भी जारी है। एसटीएफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि जांच चल रही है और आगे और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। पेपर लीक मामले में जिस कॉन्स्टेबल की गिरफ्तारी की गई है उसने अपने गांव के किसी व्यक्ति को पेपर मुहैया कराया था, जिसके आधार पर आरक्षी अमरीश गोस्वामी की गिरफ्तारी की गई है।

Related Articles

Back to top button