2000 करोड़ की अवैध कफ सिरप की तस्करी, ED की जांच शुरू, अब खुलेंगे कई राज !

लखनऊ : 2000 करोड़ रुपये की अवैध कफ सिरप तस्करी का मामला सामने आया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस तस्करी की जांच शुरू कर दी है और तस्करी नेटवर्क में कई सफेदपोशों के शामिल होने की बात सामने आई है।

ED की प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि इस अवैध कारोबार का पैमाना 2000 करोड़ रुपये से भी अधिक है। इस नेटवर्क में सफेदपोश व्यक्तियों की भूमिका को लेकर जांच जारी है।

ED की टीम अब तस्करी और वित्तीय पैटर्न की जांच कर रही है, और विभिन्न राज्यों तथा विदेशी एजेंसियों से समन्वय स्थापित किया गया है। इस गिरोह ने तीन राज्यों और विदेशों में कफ सिरप की तस्करी की थी।

बैंक खातों के माध्यम से करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ है, जिससे तस्करी के कारोबार को वैश्विक स्तर पर फैलने में मदद मिली। ED इस मामले में शीघ्र ही और अहम खुलासे करने की उम्मीद कर रही है।

Related Articles

Back to top button