
ताजनगरी आगरा में कुट्टू के आटे के पकवान खाने से फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है. व्रत के खाने में कुट्टू के आटे का इस्तेमाल किया जाता है.
अलग-अलग जगह लोग बीमार हुए है.करीब 26 लोग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उल्टी-दस्त के साथ घबराहट की होने से परेशानी लोगों को महसूस हो रही है. इलाज के बाद मरीजों की हालत में सुधार है.
बता दें कि 20 लोगों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. अन्य लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.ज्यादातर लोगों ने जन्माष्टमी का उपवास रखा था.बाजार से खरीदे गए कुट्टू के आटे से पकवान बने थे.कोतवाली और थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र का मामला है.









