पैसा दोगुना करने का झांसा देकर ठग लिए 37 लाख, दिये गए चेक हुए बाउंस

थाना प्रभारी दीपक कुमार राणावत ने बताया कि भुक्तभोगी महिला के साथ धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.यह एक श्रृंखला है जहां एक व्यक्ति को मूर्ख बनाया जाता है पैसे कमाने के लिए.

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खजूरी की रहने वाली योगिता सिंह अपनी जमीन बेच कर पैसा बैंक में जमा की थी. आरोप है कि योगिता सिंह की बहन के साथ कुछ रिश्तेदार और साथ ही तीन अन्य लोगों ने तीन साल में पैसा दोगुना करने का झांसा देकर 37 लाख रुपये ठग लिया. पैसे कि भनक लगने पर योगिता के घर गोरखपुर से उनकी बहन ज्योतिसा व रिश्तेदार पंकज सिंह आए. दोनों ने योगिता को बताया कि बड़े बिल्डरों और कारोबारियों से उनके अच्छे संबंध हैं.


बिल्डरों और कारोबारियों के माध्यम से पैसे का निवेश करने पर बैंक से ज्यादा ब्याज मिलेगा. योगिता द्वारा रुपये की वापसी का दबाव बनाने पर बहन और रिश्तेदार ने 37 लाख 31 हजार रुपये की जगह 32 लाख रुपये का पांच चेक दिया. पांचों चेक बाउंस हो गए. परेशान योगिता ने पुलिस से गुहार लगाई. योगिता की तहरीर के आधार पर बहन ज्योतिसा व रिश्तेदार पंकज सिंह के साथ ही गोरखपुर निवासी ज्ञान मणि त्रिपाठी, पूर्णिमा त्रिपाठी व आनंद प्रकाश मणि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी दीपक कुमार राणावत ने बताया कि भुक्तभोगी महिला के साथ धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. यह एक श्रृंखला है जहां एक व्यक्ति को मूर्ख बनाया जाता है पैसे कमाने के लिए.

Related Articles

Back to top button