उत्तरपदेश के कुशीनगर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है जहां टॉफी खाने के बाद 4 बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मरने वालों में 2 बच्चे और 2 बच्चियां है। वही एक साथ 4 बच्चों की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मचा गया है।
टॉफी खाने के बाद 4 बच्चों की हुई मौत
— भारत समाचार (@bstvlive) March 23, 2022
एक साथ 4 बच्चों की मौत से मचा हड़कंप
मृतकों में 2 बच्चे और 2 बच्चियां शामिल
घर के दरवाजे पर फेंकी गई थी टॉफी-परिजन
कसया थाना क्षेत्र के लठऊर टोला का मामला।#Kushinagar pic.twitter.com/GH3B8lQiIh
बता दे कि यह मामला कसया थाना क्षेत्र के सिसई के लठऊर टोला का है। वहीं एक साथ 4 बच्चों की मौत के बाद मौके पर पुलिस प्रशासन के लोग जांच में जुट गये है। वहीं इस बारे में मीडिया से बात करते हुए मरने वाले बच्चों के पिता ने बताया कि, दरवाजे पर फेंकी गयी टॉफी को खाने से बच्चों की तबीयत खराब हुई। जिसके बाद उनकी मौत हो गई। बता दे कि पीड़ित परिवार अनुसूचित जनजाति (लठऊर) से आते हैं ।