
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में आज आतंकियों अलग अलग से मुठभेड़ में भारतीय सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया और एक आतंकी को ज़िंदा पकड़ लिया. दरअसल आज जम्मू कश्मीर में तीन अलग अलग जगहों पर सुरक्षाकर्मी और आतंकियों में मुठभेड़ हुई और सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली.
गांदरबल, हंदवाड़ा और पुलवामा के इन क्षेत्रों में चार आतंकियों को सुरक्षा कर्मियों ने मार गिराया और 1 आतंकी को जिन्दा पकड़ लिया गया. चार मारे गए आतंकियों में 2 लश्कर और 2 जैश ए के आतंकी थे जो सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे, इस बीच आतंकी और सुरक्षा बलों में मुठभेड़ हुई और सुरक्षा बल इन आतंकियों को मार गिराने में सफल हुए.
कश्मीर के पुलवामा में 1 पाकिस्तानी सहित अन्य एक आतंकी को भी सुरक्षा बलों ने मार गिराया. वही एक एक को ज़िंदा पकड़ सुरक्षा कर्मी पूछताछ कर रहें हैं. इस मुठभेड़ के बाद से सेना ने इन क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चला रही है.