
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग सुबह 6 बजे से शुरू होकर अभी तक जारी है। यूपी के चौथे चरण में कुल 13 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इन 13 लोकसभा सीटों पर कुल 130 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं। यह वोटिंग शाम 6 बजे तक होनी है।
यूपी में 3 बजे तक 48.41 प्रतिशत मतदान
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 13, 2024शाहजहांपुर में 3 बजे तक 44.21 प्रतिशत मतदान
खीरी में 3 बजे तक 53.87 प्रतिशत मतदान
धौरहरा में 3 बजे तक 54.05 प्रतिशत मतदान
सीतापुर में 3 बजे तक 52.87 प्रतिशत मतदान
हरदोई में 3 बजे तक 47.99 प्रतिशत मतदान
मिश्रिख में 3 बजे तक 47.01… pic.twitter.com/vl9X4aw4wS
इस बीच उत्तर प्रदेश में दोपहर 3 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत जारी कर दिया गया है। दोपहर 3 बजे तक 48.41 प्रतिशत कुल मतदान हुआ है.

दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रतिशत
शाहजहांपुर – 44.21 प्रतिशत मतदान
खीरी – 53.87 प्रतिशत मतदान
धौरहरा – 54.05 प्रतिशत मतदान
सीतापुर – 52.87 प्रतिशत मतदान
हरदोई – 47.99 प्रतिशत मतदान
मिश्रिख – 47.01 प्रतिशत मतदान
उन्नाव – 46.56 प्रतिशत मतदान
फर्रूखाबाद – 49.17 प्रतिशत मतदान
इटावा – 46.19 प्रतिशत मतदान
कन्नौज – 51.73 प्रतिशत मतदान
कानपुर – 41.44 प्रतिशत मतदान
अकबरपुर – 46.36 प्रतिशत मतदान
बहराइच – 49.10 प्रतिशत मतदान.