उड़ीसा में रेल हादसे के चलते 48 ट्रेन रद्द, 40 का रूट डायवर्ट

ओड़िशा के बालासोर जिले में हुए रेल दुर्घटना में अब तक 233 लोगों की मौत व 900 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. इस बड़ी दुर्घटना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सहित कई राज्यों के सीएम दुख प्रकट चुके हैं.

नई दिल्ली; ओड़िशा के बालासोर जिले में हुए रेल दुर्घटना में अब तक 233 लोगों की मौत व 900 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. इस बड़ी दुर्घटना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सहित कई राज्यों के सीएम दुख प्रकट चुके हैं. ओड़िशा में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. वहीं, राहत एवं बचाव कार्यों को युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है. NDRF-SDRF की कई टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. इस बड़ी आपदा के चलते रेलगाड़ियों की आवाजाही पर भी प्रभाव पड़ा है. जिसके चलचे 48 ट्रेन को रद्द किया गया है. तो 40 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है.

देखें रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट….

रूट डायवर्ट हुई ट्रेनों की सूची

Related Articles

Back to top button