5 साल के मासूम बच्चे का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले 5 किडनैपर्स गिरफ्तार, असलहा भी बरामद

पूरे उत्तर प्रदेश में बच्चा चोरी की घटनाएं व अफ़वाहों से माहौल गर्म चल रहा है. इसी बीच अलीगढ़ के थाना मडराक इलाके के गाँव बढोली फत्ते खां से एक 5 साल के बच्चे के स्कूल जाने के बाद बदमाशों द्वारा किडनैपिंग कर ₹1.5 लाख फिरौती मांगने...

अलीगढ़: पूरे उत्तर प्रदेश में बच्चा चोरी की घटनाएं व अफ़वाहों से माहौल गर्म चल रहा है. इसी बीच अलीगढ़ के थाना मडराक इलाके के गाँव बढोली फत्ते खां से एक 5 साल के बच्चे के स्कूल जाने के बाद बदमाशों द्वारा किडनैपिंग कर ₹1.5 लाख फिरौती मांगने की सूचना ने पुलिस के होश उड़ा दिए. घटना को एसएसपी कलानिधि नैथानी ने गंभीरता से लेते हुए एसपी देहात पलाश बंशल व इगलास क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसओजी व थाना पुलिस की टीम गठित कर जाँच में लगा दिया. पुलिस ने अपना होमवर्क कर 100% रिजल्ट देते हुए शिकायत के 3 घंटे के भीतर बच्चे को सकुशल ग्राम मनोहरपुर कायस्थ मोड़ से 5 बदमाशों को गिरफ़्तार कर बरामद कर लिया. पकड़े गए बदमाशों से भारी मात्रा में अवैध असलहे व कारतूस व बाइक्स बरामद हुई हैं. बताया गया है कि पकड़े गए बदमाश अलीगढ़ व नोएडा समेत अन्य जिलों में किडनैपिंग की अन्य घटनाओं की रूप रेखा तैयार कर चुके थे.

जिले के मडराक थाना इलाके से सोमवार को स्कूल गए 5 साल के बच्चे का अपहरण कर डेढ़ लाख की फिरौती मांगने वाले 5 किडनैपर्स को स्थानीय पुलिस ने एसओजी की मदद से तीन घंटे के अंदर गिरफ्तार कर मासूम बच्चे को सकुशल बरामद किया है। जिनके कब्जे से 5 तमंचे 10 कारतूस व तीन बाइक बरामद की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।

अपरहण बच्चे के चाचा विनोद ने बताया 12 सितंबर को करीब 11:00 बजे मेरे भतीजे का अपहरण हुआ था. जब उसको ढूंढना शुरू किया तो कहीं नहीं मिला. दो-तीन घंटे बाद फिरौती की कॉल आई थी. उन्होंने पैसे की मांग की थी. इसकी सूचना हम लोगों ने थाना मडराक पर की थी. इस पर पुलिस ने तत्काल एक्शन उठाया और अपनी पुलिस टीम लगाकर 3 घंटे के अंदर मेरे भतीजे को वापस कर दिया. जितने भी आरोपी थे, सब पकड़ लिए गए हैं। मेरा भतीजा अब मेरे पास है. हम सब लोग बहुत खुश हैं.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया आज रात 12 सितंबर को रात्रि 9:00 बजे के आसपास गांव बढोली फत्ते खां से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक 5 वर्षीय बालक सुबह 11:00 बजे से लापता है और उसके परिवारजनों से फोन कॉल पर डेढ़ लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है. सूचना मिलते ही तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना मडराक पर अभियोग पंजीकृत किया गया. घटना का सफल अनावरण करने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया. सभी टीमों द्वारा अधिक परिश्रम और बेहद सूझबूझ दिखाते हुए 3 घंटे के अंदर बालक सकुशल बरामद किया गया है. घटना में संलिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम अखिलेश, आकाश, चमन, गुड्डू और सचिन है. यह सभी थाना मडराक क्षेत्र के रहने वाले हैं. गिरफ्तार हुए अभियुक्तों के पास से घटना में इस्तेमाल किए गए 5 अवैध शस्त्र 10 कारतूस, तीन मोटरसाइकिल और 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पुलिस की मेहनत और लगन के लिए एसएसपी द्वारा पूरी टीम को 10 हजार रूपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button