
Uttar Pradesh: गोरखपुर के कैंट क्षेत्र में मोहद्दीपुर नहर पुल के पास शनिवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो मासूम बच्चों समेत 5 की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें BRD मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हालांकि घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। मृतक परिवार एक मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे थे, रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया।
DM और SSP घटनास्थल पर पहुंचे
वही मामले की सूचना मिलते ही गोरखपुर के DM और SSP घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही सीएम योगी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है.
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने जनपद गोरखपुर में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) December 7, 2024
महाराज जी ने प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं एवं घायलों के शीघ्र…
मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया शोक
CM योगी ने इस हादसे पर गहरा दुःख जताते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, महाराज जी ने प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।









