
तालिबान के कब्जे के बाद हथियारों का बड़ा जखीरा
2021 में जब अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान से वापसी की, तो तालिबान ने सत्ता पर कब्जा कर लिया। अमेरिकी सेना भारी मात्रा में हथियार और सैन्य साजो-सामान छोड़ गई थी। बताया जा रहा है कि तालिबान को करीब 10 लाख हथियारों का जखीरा हाथ लगा था।
अब गायब हैं 5 लाख हथियार
हालिया जानकारी के मुताबिक, करीब 5 लाख अमेरिकी हथियार गायब हो चुके हैं। इन हथियारों में राइफल्स, मशीन गन, नाइट विजन डिवाइस और यहां तक कि बख्तरबंद गाड़ियां भी शामिल हैं।
अलकायदा जैसे आतंकी संगठनों के हाथ लगने की आशंका
गायब हुए हथियारों को लेकर सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है। माना जा रहा है कि ये हथियार अलकायदा और इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकवादी संगठनों के हाथ लग सकते हैं, जिससे अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता है।
तालिबान ने कबूली हथियारों की चोरी
तालिबान ने खुद यह स्वीकार किया है कि कुछ हथियार गायब हो गए हैं। हालांकि, उन्होंने इसके लिए किसी आतंकी संगठन को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया, लेकिन अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए यह एक बड़ी चेतावनी है।
निगरानी की मांग तेज
अब अमेरिका और उसके सहयोगी देश तालिबान से पारदर्शिता और निगरानी की मांग कर रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ये हथियार आतंकवाद को बढ़ावा न दें।