
Parliament Winter Session: संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर प्रदर्शन कर रहे सांसदों के निलंबन की कार्रवाई से नाराज विपक्ष सरकार के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है। आज विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास खड़े होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद पांच अन्य सदस्यों को भी निलंबित कर दिया गया है। जिसमें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और सैफई से सांसद डिंपल यादव का भी नाम शामिल है। अभी तक राज्यसभा व लोकसभा में कुल 141 सदस्यों को निलंबित किया जा चुका है।
ये सांसद हुए निलंबित
आज यानी मंगलवार को कुछ और विपक्षी सांसदों को सदन के शेष सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। निलंबित किए गए सांसदों में- शशि थरूर, डिंपल यादव, मनीष तिवारी, सुप्रिया सुले और दानिश अली का नाम शामिल है।
गौरतलब है कि शेष सत्र के लिए निलंबित किए गए 92 विक्षीय सांसदों को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। विरोध प्रदर्शन के दौरान एक राज्यसभा के सदस्य ने सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारने लगा। जगदीप धनखड़ ने इस पर आपत्ति जताते हुए इसे सदन का अपमान बताया। मीडिया रिपोर्ट माने तो नकल उतारने वाले टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी हैं।









