
प्रयागराज: पांचवे चरण के रण में अब सिर्फ एक दिन की देरी है और चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन भी है. इसी कड़ी मे आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे. सीएम योगी ने यहां एक जनसभा को सम्बोधित किया और कहा कि 2017 में बीजेपी ने सरकार बनाई थी 5 साल पहले यूपी की स्थिति खराब थी.
यूपी में पहले हर दिन दंगे होते थे और सैफई में महोत्सव होता था पहले बेटियों का घर से निकलना दूभर था. मुख्यमंत्री ने यहां पर अपने सरकार की जमकर उपलब्धियां भी गिनाई. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार मुफ्त राशन दे रही है गांवों में 18 घंटे बिजली आ रही है पहले बिजली में भी भेदभाव होता था.
बीजेपी सरकार ने सबको मुफ्त वैक्सीन दी है. आने वाले समय में मेधावी छात्राओं को स्कूटी देंगे. हमने दंगा मुक्त, भय मुक्त यूपी दिया है. अब अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जाता है. हम गंगा एक्सप्रेस वे भी बना रहे है. उन्होने कहा कि बीजेपी के साथ जनता का आशीर्वाद है.
कल समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के बाद आज मुख्यमंत्री कुम्भ नगरी मे थे. आज पांचवे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. पांचवे चरण के लिए 12 जिलों की 61 सीटों पर रविवार 27 फरवरी को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी.