महाकुम्भ में 50 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई, एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश लेकर गए श्रद्धालु : सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश अब नये भारत का नया उत्तर प्रदेश बन रहा है।

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश अब नये भारत का नया उत्तर प्रदेश बन रहा है। उन्होंने महाकुंभ में 50 करोड़ श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का जिक्र करते हुए बताया कि श्रद्धालु “एक भारत श्रेष्ठ भारत” का संदेश लेकर गए।

मुख्यमंत्री ने राजनाथ सिंह के मार्गदर्शन को सकारात्मक बताया और कहा कि लखनऊ में सभी कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही एयरो सिटी के साथ-साथ AI सिटी का कार्य भी जारी है।

उन्होंने बताया कि कुंभ स्थल भी डिफेंस की लैंड पर हो रहा है, और प्रयागराज में सबसे अधिक श्रद्धालु सड़क मार्ग से आए। रेलवे और एयरपोर्ट पर भी बेहतरीन व्यवस्था की गई है। सीएम योगी ने इस पर जोर देते हुए कहा कि ये सभी कार्य “डबल इंजन की सरकार” में ही संभव हो पाए हैं।

Related Articles

Back to top button