उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में 50 नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल, लखनऊ और प्रयागराज को मिलेगा लाभ

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) के बेड़े में 50 और इलेक्ट्रिक बसें शामिल हो चुकी हैं, जिनमें से आधे से अधिक बसों का संचालन राजधानी लखनऊ को भी मिलेगा। इन बसों का आवागमन प्रयागराज के अलावा लखनऊ से कानपुर के बीच भी होगा। फिलहाल माघ मेले के दौरान प्रयागराज ही बसों के आवागमन का केंद्र बना है।

इलेक्ट्रिक बसों की शुरूआत और संचालन की योजना
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बेड़े में कुल 200 इलेक्ट्रिक बसें शामिल होनी हैं, जिनमें से पहले चरण में 50 इलेक्ट्रिक बसें प्राप्त हो चुकी हैं। इनमें से 12 बसों का संचालन प्रयागराज से वाराणसी के बीच शुरू किया गया है, और इतनी ही बसें प्रयागराज से कानपुर के लिए भी चलेंगी।

लखनऊ के लिए 10 नई बसें
प्रधान प्रबंधक संचालन अनिल कुमार ने बताया कि 10 बसें प्रयागराज से लखनऊ के बीच आवागमन करेंगी, और शेष 16 बसें कानपुर से लखनऊ के बीच चलाने की योजना है। इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए आलमबाग बस टर्मिनल की पार्किंग में चार्जिंग स्टेशन तैयार किया गया है, ताकि संचालन में कोई समस्या न हो।

समय सारिणी और किराया जल्द जारी होगा
इन बसों के आवागमन की समय सारिणी और किराया जल्द ही जारी किया जाएगा, ताकि यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में कोई समस्या न हो।

डबल डेकर बसों का ट्रायल
बीते वर्ष महाकुंभ के दौरान परिवहन निगम को फरवरी 2025 में डबल डेकर बसें मिलनी शुरू हो गई थीं। कुछ माह बाद सात डबल डेकर बसें बाराबंकी डिपो की कार्यशाला पहुंच गई हैं, जिनमें से कुछ का ट्रायल लखनऊ से अयोध्या मार्ग पर हुआ था, लेकिन बसों की चार्जिंग की व्यवस्था न होने के कारण उनका संचालन नहीं हो सका।

Related Articles

Back to top button