
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 5 जून को 52वें जन्मदिन के अवसर पर काशी में विशेष पूजन किया गया। हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर उनके दीर्घायु होने की कामना को लेकर मां गंगा का 101 लीटर दूध से अभिषेक किया।
विश्व प्रसिद्ध मां गंगा के तट पर स्थित दशाश्वमेध घाट पर कार्यकर्ताओं ने विशेष पूजन किया और उसके पश्चात मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर मां गंगा को चुनरी चढ़ाई। इस मौके पर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने मां गंगा से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दीर्घायु और स्वास्थ्य लाभ की कमाना करते हुए लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।
सीएम के जन्मदिन पर सैकड़ो रक्तदाता करेंगे रक्तदान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन को लेकर हिंदू युवा वाहिनी के निवर्तमान प्रभारी अमरीश सिंह ने कहा कि आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 52 वर्ष के हो गए है। ऐसे में मां गंगा का पूजन और दुग्धाभिषेक कर उनके दीर्घायु होने की कमाना की गई। इसके साथ ही मां गंगा से प्रार्थना किया गया कि जिस ऊर्जा के साथ मुख्यमंत्री प्रदेश में विकास कर रहे है, उन्हे मां गंगा स्वस्थ रख और ऊर्जा प्रदान करे। वही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता और 300 से अधिक रक्तदाता वाराणसी के महिला चिकित्सालय में रक्त दान करेंगे।









