
संभल- संभल में बिजली विभाग की कार्रवाई से जुड़ी खबर सामने आई है.दरअसल, बिजली विभाग की टीम ने 3 धार्मिक स्थलों को चेक किया. एक मस्जिद से बिजली चोरी कर कई घरों में बांटी जा रही थी.
ध्यान देने वाली बात है कि मस्जिद से चोरी कर 3 दर्जन से अधिक घरों को बांटी जा रही थी.दूसरी अन्य मस्जिद में भी की भारी बिजली चोरी जा रही थी.उस हिसाब से 59 पंखे, फ्रिज,कूलर अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चलाए जा रहे थे.
मीटर से अलग कटिया डालकर बिजली चोरी की जा रही थी.मामले का खुलासा होते ही विभाग की टीम ने बिजली चोरी करने का सामान जब्त किया.बिजली विभाग,जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. संभल के नख़ासा थाना क्षेत्र का ये मामला है.









