
लखनऊ- लोकसभा चुनाव के 5वें चरण का रण 20 मई को होगा. प्रदेश में दिग्गज से दिग्गज नेता चुनावी रण में अपना दमखम दिखा रहे है. 20 मई को पांचवे चरण के मतदान के लिए पुलिस अलर्ट पर है. प्रदेश की 14 सीटों पर महामुकाबला देखने को मिलेगा.
1544 मतदान केंद्रों में 15 हजार पुलिस कर्मी तैनात है.205 अतिसंवेदनशील और 58 संवेदनशील मतदान केंद्र है. मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए दस डीसीपी की तैनाती है.
कर्मी ब्रीफिंग कर मतदान केंद्र के लिए रवाना किए जाएंगे. अस्पतालों में अलर्ट, इमरजेंसी में 10-10 बेड आरक्षित है. स्वास्थ्य विभाग ने 20 मई के लिए अलर्ट जारी किया है.बेड आरक्षित के साथ दवाओं से लेकर जरूरी इंतजाम पूरे है.
डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के ड्यूटी का रोस्टर जारी हुआ है.20 मई को चिकित्सा संस्थानों में सरकारी अस्पतालों की ओपीडी बंद है.









