मेडिकल की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश में 6 नए मेडिकल कॉलेज की मंजूरी मिल गई है। जिसके बाद से अब प्रदेश में मेडिकल की सीटें बढ़ जाएंगी। दरअसल, चिकित्सा शिक्षा विभाग के द्वारा नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) में 6 मेडिकल कॉलेजों को लेकर अपील की गई थी। वहीं अब इनको मंजूर मिल गई है।
इन जिलों में मिली मंजूरी
उत्तर प्रदेश के 6 जिलों में 6 नए मेडिकल कॉलेज की मंजूरी मिली है। जिनमें गोंडा, औरैया, कौशांबी, लखीमपुर खीरी, ललितपुर और कानपुर देहात मेडिकल कॉलेज को मंजूरी मिली है। जिसमें प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में 100-100 सीटें है। इससे पहले ललितपुर और कानपुर देहात को महज 50-50 सीटों की ही मंजूरी मिली थी। लेकिन बाद में इसे नेशनल मेडिकल काउंसिल की तरफ से बढ़ा दिया गया।
यूपी बना देश का पहला राज्य
6 मेडिकल कॉलेज की मंजूरी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश में 1 साल के भीतर मेडिकल की 1200 सीटें मिली हैं। ऐसे में यूपी देश का पहला राज्य बन गया है, जिसको एक साल के अंदर मेडिकल की 1200 सीटें दी गई।