
बलरामपुर– जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां दत्तगंज थाना क्षेत्र के देवरिया मोड़ पर ट्रक और कार की भिड़ंत में कार सवार एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 3 बच्चे बताए जा रहे हैं. सभी मृतक देवरिया जिले के रहने वाले थे. यह भीषण सड़क हादसा आज शनिवार सुबह का है.
बलरामपुर- ट्रक और कार में हुई भीषण टक्कर, हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, कार सवार सभी लोगों की हुई मौत,मृतकों में 3 बच्चे भी है शामिल, देवरिया जिले का रहने वाला है परिवार,श्रीदत्तगंज थाना के देवरिया मोड़ पर हुआ हादसा.#Balrampur pic.twitter.com/fFUuoMJ6PD
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) April 8, 2023
सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है. परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल ट्रक चालक के संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.









