60 साल के आमिर खान करने जा रहे तीसरी शादी ! कौन हैं दुल्हन ?

बॉलीवुड के मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट को प्यार हो गया है। ऐसा खुद उनका कहना है बता दें आमिर ने अपना 60 वां जन्मदिन मनाते हुए अपना रिश्ता गौरी स्प्रैट के साथ पब्लिक कर दिया।

बॉलीवुड के मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट को प्यार हो गया है। ऐसा खुद उनका कहना है बता दें आमिर ने अपना 60 वां जन्मदिन मनाते हुए अपना रिश्ता गौरी स्प्रैट के साथ पब्लिक कर दिया। इस दौरान आमिर संग गौरी भी नजर आईं। आमिर ने दुनियाभर से गौरी को इंट्रोड्यूज कराया। इधर अपने 60वें बर्थडे पर आमिर को सभी ने बधाइयां तो दी हीं साथ ही सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा भी गर्म हो गई की क्या गौरी आमिर की तीसरी बीवी हो सकती हैं ? , क्या आमिर तीसरी बार दूल्हा बनने जा रहे? खैर इन सबसे इतर अलग होने के बाद भी आमिर खान की एक्स-वाइफ किरण राव उन्हें जन्मदिन की बधाइयां देना नहीं भूलीं। इस मौके पर उनकी तस्वीरें शेयर की हैं और उन्हें बेस्ट विशेज दीं।

किरण ने इंस्टा पर किया पोस्ट दी बधाई

एक्टर, डायरेक्टर आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टा के जरिए आमिर की फोटोज शेयर कीं और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इन सभी फोटोज़ में आमिर और किरण के साथ आजाद भी दिखे। फोटोज़ के नीचे किरण ने कैप्शन में लिखा- हमारे जीवन के सबसे खास व्यक्ति को जन्मदिन मुबारक हो। गले लगाने और हंसने के लिए और हमेशा हमारा साथ देने के लिए आपका शुक्रिया। हम आपसे प्यार करते हैं!

Related Articles

Back to top button