69, 000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले को लेकर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थीयों ने आज सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की यह मुलाकात आरक्षण की विसंगति को लेकर हुई है। जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग को इस मामलें में त्वरित न्यायसंगत समाधान के निर्देश दिए है।
आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश में पिछले साल बेसिक शिक्षा विभाग ने 69000 शिक्षकों की भर्ती की थी. जिसमें आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने आरोप लगाते हुए कहा था कि ओबीसी वर्ग को इस भर्ती में 27 फीसदी की जगह 4 फीसदी से भी कम आरक्षण दिया गया है।
एससी वर्ग के अभ्यर्थियों का कहना है कि उनके साथ भी ऐसा ही हुआ। जिसके बाद भर्ती में जांच की मांग को लेकर ओबीसी और एससी वर्ग के अभ्यर्थी लगातार विरोध कर रहे हैं।