
लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है। आज सोमवार को 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थीयों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के आवास का घेराव किया है। अभ्यर्थीयों का कहना है वह नियुक्ति मांगने के लिए आए हुए है। वह यह प्रदर्शन नई सूची बनाकर तत्काल नियुक्ति की मांग करने के लिए कर रहे है। प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थीयों का कहना है कि कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है।
साथ ही पुरानी सूची बनाने वाले अफसरों को हटाने की मांग भी कर रहे है। यह आंदोलन लगातार जारी है । वहीं भारी संख्या में पुलिस फोर्स अभ्यर्थीयों के प्रदर्शन को रोकने के लिए मौके पर मौजूद है । प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया है ।
दरअसल, कोर्ट ने 1 जून 2020 और 5 जनवरी 2022 की चयन सूचियों को दरकिनार कर 2019 में हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा के आधार पर नियमों के तहत 69 हजार अभ्यर्थियों की नई चयन सूची 3 महीने में बनाने का निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने कहा कि नई चयन सूची में 1981 के नियम के तहत आरक्षण अधिनियम 1994 के मुताबिक आरक्षण नीति का पालन किया जाए। इसके बावजूद कोर्ट के आदेश का पालन ना करने पर अभ्यर्थीयों का प्रदर्शन लगातार जारी है ।









