
वाराणसी : जनपद में गुजरात की फार्म से 1.40 करोड़ रुपए की लूट और लावारिश कार में करीब 93 लाख रुपए बरामद होने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ने मामले में निलंबित चल रहे तत्कालीन थाना प्रभारी समेत 7 पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया है। थाना प्रभारी सहित 3 सब इंस्पेक्टर और 3 कांस्टेबल की बर्खास्तगी से वाराणसी पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
गुजरात की फार्म कंपनी से हुआ था लूट, लावारिश कार में मिले थे करीब 93 लाख रुपए
भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित गुजरात की फार्म से 1.40 करोड़ रुपए की लूट की घटना 29 मई की रात हुई थी। मामले में पुलिसकर्मियों ने बिना अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करवाएं अपने स्तर से मामले का निस्तारण करने में जुट गए। मामला जब तूल पकड़ा तो घटना के 2 दिन बाद 31 मई को भेलूपुर के शंकुलधारा पोखरे के समीप लावारिश कार से 92 लाख 94 हजार 600 रुपए बरामद हुए। पुलिस के द्वारा बरामद इन रुपए को लेकर भी कई सवाल खड़े होने लगे। मामला जब तूल पकड़ने लगा तो आनन -फानन में अधिकारियों में इस मामले में काशी ज़ोन के डीसीपी आर.एस गौतम से जांच करवाया।

पुलिस उपायुक्त ने पहले किया निलंबित, मिली थी मामले में संदिग्धता
पूरे प्रकरण में पुलिसकर्मियों को प्रथम जांच में संदिग्धता मिलने पर तत्कालीन थाना प्रभारी रमाकांत दुबे को लाइन हाजिर और खोजवा पुलिस चौकी इंचार्ज को थाने से संबद्ध कर दिया। वही इस कार्रवाई से मामले में पुलिस विभाग की किरकिरी हुई तो पुलिस उपायुक्त संतोष सिंह ने तत्कालीन थाना प्रभारी समेत घटना के दौरान मौके पर मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। वही मामले की जांच रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय भेज दिया।
पुलिस मुख्यालय में दिए गए रिपोर्ट में अपराधिक संलिप्ता मिलने पर किया गया बर्खास्त…
इस पूरे मामले मुख्यालय भेजे गए रिपोर्ट में निलंबित हुए पुलिसकर्मियों की अपराधिक संलिप्ता मिली है। ऐसे में भेलूपुर थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत दुबे,सब इंस्पेक्टर सुशील कुमार,सब इंस्पेक्टर महेश कुमार, इंस्पेक्टर उत्कर्ष चतुर्वेदी, कांस्टेबल महेंद्र कुमार पटेल, कांस्टेबल कपिल देव पांडेय और कांस्टेबल शिवचंद्र को बर्खास्त कर दिया गया है। पुलिस मुख्यालय हुए कार्रवाई से वाराणसी कमिश्नरेट में हड़कंप मचा हुआ है।
फार्म के कर्मचारी ने दर्ज करवाया है लूट का मामला दर्ज…
वाराणसी के भेलूपुर थाने में फार्म के कर्मचारी ने एक नामजद और करीब एक दर्जन लोगो के खिलाफ शिकायत किया। शिकायत मिलने पर भेलूपुर थाने में नामजद अभियुक्त के साथ एक दर्जन अज्ञात के खिलाफ लूट उर डकैती जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। वही पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया, तो कई आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।
रिपोर्ट : नीरज जायसवाल, वाराणसी









