
बलिया– आज 7वें चरण के मतदान के लिए राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता अपने-अपने मत का प्रयोग कर रहे है. उत्तर प्रदेश में आज आखिरी चरण का जो मुकाबला हो रहा है. वो काफी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है. वाराणसी,गोरखपुर समेत पूर्वांचल के हिस्सों में सियासी जंग काफी ज्यादा अहम मानी जा रही है.
इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बलिया में अपने मत का प्रयोग करते हुए खास अपील की. ओम प्रकाश राजभर ने वोट डालने के बाद कहा कि ” मैं सातवें चरण के मतदाताओं से कहूंगा कि घर से निकलकर अपने वोट का इस्तेमाल करें.
आगे उन्होंने कहा कि अपने भविष्य के लिए, अपने बच्चों के भविष्य के लिए मतदान करें. स्वास्थ्य, शिक्षा, रोज़गार के लिए, नौकरी के लिए बाबा साहेब ने जो शक्ति आपको दी है, उस मताधिकार का इस्तेमाल करें.









