UP Police Recruitment: सिपाही भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन 8 मुकदमा दर्ज, 2 सिपाही समेत 10 लोगों की गिरफ्तारी

सिपाही भर्ती परीक्षा में यूपी एसटीएफ और पुलिस ने अलग-अलग जिले में 2 पुलिस कर्मियों सहित कुल 10 लोगों की गिरफ्तारी की है।

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का रविवार को तीसरा दिन है। दोनों पालियों में परीक्षा शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न हो गई है। लेकिन भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन 8 मुकदमा दर्ज हुआ है। इस दौरान पुलिस कई लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है, जिसमें पुलिस समेत अभ्यर्थी और सॉल्वर भी शामिल हैं।

कई जिलों से हुई गिरफ्तारी

सिपाही भर्ती परीक्षा में यूपी एसटीएफ और पुलिस ने अलग-अलग जिले में 2 पुलिस कर्मियों सहित कुल 10 लोगों की गिरफ्तारी की है। इस दौरान कानपुर जिले से 3, जौनपुर, झांसी और बलरामपुर जिले से 2-2 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इसमें परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी हुई है। आपको बता दें कई अभ्यर्थियों ने कम उम्र के लिए फर्जी मार्कशीट लगाई थी।

पुलिस कर्मी की भी हुई गिरफ्तारी

यूपीएसटीएफ और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भर्ती में फर्जीवाड़ा कर लोगों में पुलिसकर्मी भी शामिल रहे। इस दौरान 45वीं वाहिनी PAC में तैनात सिपाही भगवान सिंह और चौथी बटालियन SSF मथुरा में तैनात सिपाही गोविंद को गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें भगवान सिंह गजेंद्र नाम के अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहा था।

Related Articles

Back to top button