यूपी के ललितपुर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां टीकमगढ़ रेल मार्ग पर स्थित ललितपुर बिरारी स्टेशन के मध्य में तेज रफ्तार कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस ट्रेन की खिड़की से 8 साल की बच्ची गिर गई। जीआरपी, आरपीएफ , डायल 112 वा कोतवाली पुलिस ने रेस्क्यू कर रात के अंधेरे में बच्ची को खोज निकाला और घायल बच्ची को मालगाड़ी रोककर स्टेशन तक लाया गया ।
दरअसल, माथुरा जिले के व्रधावन में रंगनाथ मंदिर के पास निवासी अरविंद तिवारी अपनी पत्नी पुत्र वा 8 साल की पुत्री गौरी तिवारी के साथ अपने गांव मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ आए हुए थे , जब वह शुक्रवार को रात कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस ट्रेन से वापिस माथुरा जा रहे थे , ट्रेन की बोगी एस 3 में सफर कर रहे थे ,जब ट्रेन ललितपुर v विरारी स्टेशन के मध्य पहुंची थी ,तभी गौरी आफ़तकालीन खिड़की से गिर गई । छोटे भाई ने उसे गिरता देख पापा को बताया जिसके बाद पिता ने ट्रेन की चेन खींची ,जब तक ट्रेन घटना स्थल से 5 किलोमीटर दूर आ गई थी ।
घटना की जानकारी लगते ही जीआरपी, आरपीएफ , डायल 112 वा कोतवाली पुलिस ने रेस्क्यू कर रात के अंधेरे में खोज निकाला। इसके बाद बच्ची को मालगाड़ी रोककर स्टेशन तक लाया गया , रेलवे स्टेशन पर जीआरपी इंस्पेक्टर नवीन कुमार , चिकित्सक सर्जन विशाल जैन ने बच्ची को देखा वा उसे उपचार के लिए मैडिकल कालेज में भर्ती करा दिया गया है ।