सागर में दर्दनाक हादसा, दीवार गिरने से 9 बच्चों की हुई मौत, सीएम ने 4-4 लाख रूपए मुआवजे का किया ऐलान

सागर में दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत हो गई वह 50 साल पुरानी थी। वहीं, जिले में हो रही बारिश की वजह से वह दीवार और जर्जर हो गई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहाँ दीवार गिरने से 9 बच्चों की तत्काल मौत हो गई, जबकि कई बच्चे गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। इलाज के लिए बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इस घटना से पूरे इलाके मामत छाया हुआ है।

भागवत कथा के दौरान हुआ हादसा

दर्दनाक हादसा रविवार को सागर जिले के शाहपुर इलाके में हुआ था। दरअसल, सावन के महीने में इलाके के हदौल मंदिर में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण और भागवत कथा का आयोजन किया गया था। जहाँ कई छोटे बच्चों के द्वारा शिवलिंग बनाया जा रहा था। इसी दौरान अचानक ही एक कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई, जिसकी वजह से 10-14 साल के 9 बच्चों की मौत हो गई।

सीएम मोहन ने मुआवजे का किया ऐलान

सागर जिले में दर्दनाक हादसा को लेकर सीएम मोहन यादव ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए दिवंगत बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। साथ ही हादसे में घायल हुए बच्चों की जल्दी ठीक होने की कामना की। इसके अलावा उन्होंने मरने वाले बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख रूपए का सहायता राशि देने का ऐलान किया है।

50 साल पुरानी दीवार

सागर में दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत हो गई वह 50 साल पुरानी थी। वहीं, जिले में हो रही बारिश की वजह से वह दीवार और जर्जर हो गई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। वहीं घटना के बाद बुलडोजर से मलबे को हटाया गया। साथ ही बाकी की दीवार को पूरी तरह से ढहा दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना सुबह 8:30 बजे की है।

Related Articles

Back to top button