बुधवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 9 आतंकियों को मौत के घाट उतारा। जिसमें दो पाकिस्तानी भी शामिल थे। बता दें, सेना, सीआरपीएफ और कश्मीर पुलिस ने मिलकर पिछले 24 घंटे में तीन अलग-अलग जगह पर मुठभेड़ में इन आतंकियों का सफाया हुआ है। वहीं, इस मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मी और एक CPRF का जवान घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, ये आतंकी अनंतनाग, कुलगाम और पंथ चौक इलाके में मुठभेड़ के दौरान मारे गए।
बता दें पुलिस के अधिकारियों को घाटी में आतंकी गतिविधियां होने और आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया। इस दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। अधिकारी ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। जिसमें बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में दो पाकिस्तानी नागरिग समेत 9 आतंकी मारे गए हैं।