IPL 2024 में 9 वर्षीय सोमान्श डंगवाल की एंट्री, कमेंट्री से बनाएं दिवाना

ऐसा ही उत्तराखंड का नाम रोशन फिर एक बार किया सोमान्श डंगवाल ने,रामनगर के अनुज रावत के साथ ही 9 वर्षीय सोमांश डंगवाल की हुई आईपीएल में एंट्री।

IPL 2024: उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों से प्रतिभाशाली बच्चे देश विदेश में नाम कमा रहे है। ऐसा ही उत्तराखंड का नाम रोशन फिर एक बार किया सोमान्श डंगवाल ने,रामनगर के अनुज रावत के साथ ही 9 वर्षीय सोमांश डंगवाल की हुई आईपीएल में एंट्री।

बता दें कि इस वक़्त आईपीएल मैच शुरू हो चुके है,और क्रिकेट से जुड़े प्रेमियों का उत्साह भी आईपीएल मैच के साथ ही दुगना हो जाता है और क्रिकेट प्रेमी हर मैचेस को देखने का प्रयास करते है। IPL मैच भारत के खिलाड़ियों को अपना टैलेंट दिखाने और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेलने का एक सुनहरा अवसर देता है,दो महीने तक चलने वाली यह क्रिकेट प्रतियोगिता कई रिकॉर्ड तोड़ देती है तो कई दिल जीतकर रिश्ता सा जोड़ लेती है। बता दें कि इस आईपीएल में रामनगर का युवा अनुज रावत भी खेल रहा है। जिसका कुछ वर्ष पूर्व सेलेक्शन हुआ था। उत्तराखण्ड के कई युवाओं ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से IPL के कई रोमांचक मैचों में अपना महत्वपूर्ण योगदान बल्ले और गेंद से दिया है।

इससे पहले भी कई बार कर चुके हैं कमेंट्री

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर के रहने वाले 9 वर्षीय सोमांश डंगवाल ने भी आईपीएल में अपनी एंट्री कर ली है। जहां सोमांश commentry से अपनी आवाज से पूरे देश के दर्शकों का दिल जीत रहे है। बता दें कि अभी तक IPL के कई रोमांचक मुकाबले हो चुके हैं और इन्हीं मुकाबलों में 9 वर्षीय सोमांश डंगवाल ने अपनी कमेंटरी से उत्तराखंड के टैलेंट को दिखा रहे है।

कई दिग्गजों का ले चुके हैं इंटरव्यू 

बता दें कि सोमांश के  IPL में  कमेंटरी ही नहीं  बल्कि वे कई क्रिकेट के दिग्गजों का इंटरवियू भी कर चुके है। आपको बता दें कि सोमांश डंगवाल डांस इंडिया डांस के विजेता रहे है,और आज बॉलीवुड में कई शो,फिल्में,धारावाहिक, एल्बम और अनेक विज्ञापन भी कर चुके हैं। साथ ही कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले ‘डांस दीवाने‘ शो में माधुरी दीक्षित के साथ भी नज़र आ चुके हैं।

सोमांश ने क्या कहा?

वहीं हमें दिए खास इंटरव्यू में सोमांश डंगवाल ने बताया कि में उत्तराखंड से हूं और में 9 वर्ष  का हूँ और में स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री कर रहा हूं जिसमे मैंने कई क्रिकेटर्स के इंटरव्यू के साथ ही उनके साथ कमेंट्री कर चुका हूं जिसमे हार्दिक पांड्या, शेखर धवन,संजू सैमसंग,श्री शंत,केएल राहुल,यसस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल, धुर्व जुयाल आदि लोगो का इंटरव्यू के साथ ही कमेंट्री भी कर रहा हूँ। सोमांश ने कहा कि, उसका अभी लाइव शो भी चलता है हंगामा tv पर,संडे सुपर फंडे नाम है जिसका, जिसमे क्रिकेट के धुरंदर आते है,सोमांश ने कहाँ कि पूरा देश उनका कमेंटरी शो देखे। बता दें कि सोमांश के पिता भुवन सिंह डंगवाल आर्मी से रिटायर्ड है और निवर्तमान सभासद भी हैं और उनकी माता कंचन डंगवाल जो गृहणी हैं, दोनों अपने बेटे की उपलब्धि से बहुत खुश हैं।

पिता को मिलने लगी बधाईयां

वहीं सोमांश की उपलब्धि पर रामनगर के पूर्व सैनिकों ने सोमांश के पिता को बधाइयाँ दी। इस अवसर पर सोमांश के पिता भुवन डंगवाल ने कहा कि वे काफी खुश है कि आज उनका बेटा उनके नाम के साथ ही प्रदेश का नाम भी रोशन कर रहा है। वहीं उनके पिता के साथी पूर्व सैनी भारत बन्धु कहते है कि यह पूरे देश के लिए, प्रदेश के लिए हम सब के लिए हर्ष का विषय है कि इतनी छोटी उम्र में सोमांश आईपीएल में कमेंटरी कर रहा है।

Related Articles

Back to top button