
रेलवे मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि जुलाई अंत तक देश के रेलवे नेटवर्क का 99% भाग विद्युतिकृत हो गया है। केवल 698 किलोमीटर रेल मार्ग शेष हैं, जबकि कुल 69,800 किलोमीटर रेलवे मार्ग का विद्युतिकरण किया जाना है। अधिकारियों ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय परिवहन प्रणाली मार्च 2026 की निर्धारित समयसीमा से पहले ही 100% विद्युतिकरण का लक्ष्य हासिल कर लेगी।
सरकार के आंकड़ों के अनुसार, देश के 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में रेलवे नेटवर्क का 100% विद्युतिकरण हो चुका है। वहीं, पांच राज्य — असम, तमिलनाडु, कर्नाटक, राजस्थान और गोवा — में 90% से अधिक विद्युतिकरण हो चुका है। इनमें असम को सबसे अधिक 269 किलोमीटर रेल मार्ग का विद्युतिकरण करना बाकी है, इसके बाद तमिलनाडु (169 किलोमीटर) और कर्नाटक (151 किलोमीटर) का क्रम है। राजस्थान में मात्र 1% रेल मार्ग ही अब शेष हैं।
अधिकारियों ने यह भी बताया कि नेट-जीरो उत्सर्जन लक्ष्य को हासिल करने के लिए भारतीय रेलवे increasingly सौर ऊर्जा का उपयोग कर रहा है।









