
लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के बीच कैरान सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी इकरा हसन का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, मुस्लिम महिलाओ को परेशान किया जा रहा। मुस्लिम महिलाओ के बुर्के से चहरा देख रहे है।
इसके अलावा उन्होंने पुलिस प्रशासन से EVM मशीन सही कराने की अपील की है। उन्होंने चुनाव आयोग में शिकायत की है। इकरा हसन ने मतदान करने के बाद मीडिया से बात की। उन्होंने कहा इस बार हमारा मुख्य मुद्दा भाजपा की डबल इंजन सरकार की कुशासन है। सरकार के दौरान बेरोजगारी बढ़ी है। पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार भटक रहे हैं। गन्ना किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान नहीं हो रहा है।
उन्होंने कहा कि हमें कई जगहों से शिकायत मिल रही है कि, ईवीएम मशीन में गड़बड़ी है। मैने चुनाव आयोग से शिकायत की है। इसके अलावा मांग की गई है कि जहां ईवीएम मशीन में गड़बड़ी हुई है, वहीं मतदाताओं को अतिरिक्त समय दिया जाए।
इकरा हसन ने कहा, गर्मी बहुत है और गेहूं की कटाई चल रही है। किसान खेतों में हैं। जिसकी वजह से अभी अच्छी वोटिंग नहीं हुई है। उम्मीद है कि एक-दो बजे तक वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी हो।









