अपने बयान के चलते हमेशा सुर्खियों में रहने वाले व यूपी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर घोसी लोकसभा चुनाव में अपने बेटे अरविंद राजभर के लिए वोट मांगने पहुंचे। इस दौरान कोपागंज के अदरी नगर पंचायत में जनसभा को संबोधित करते हुए ओपी राजभर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बेशक मै बीजेपी उसके साथ हूं लेकिन पिजरे का तोता नहीं हूं।
मऊ-मंत्री ओम प्रकाश राजभर का बयान, मैं BJP के साथ हूं लेकिन पिंजरे का तोता नहीं.
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 1, 2024
➡ओम प्रकाश राजभर आजाद रहता है
➡बात, सम्मान, अधिकार के लिए BJP के साथ
➡‘ओम प्रकाश राजभर हरफन मौला है’
➡‘अगर कोई सोचे कि मैं पिंजरे का तोता तो ये गलत है’
➡कोपागंज के अदरी नगर पंचायत में बोले… pic.twitter.com/vY35AzOpUb
काम के लिए बात के लिए सम्मान के लिए अधिकार के लिए आपके साथ है, हम हलफल मौला है, हम पिंजरे का तोता नहीं है। अगर कोई सोचे ओमप्रकाश राजभर पिंजरे का तोता है हम पिजरे तोता नहीं है। ओमप्रकाश राजभर आजाद तोता है।
कमल के निशान पर नहीं छड़ी के निशान पर ल;लड़ रहा हूँ- ओपी राजभर
चुनाव प्रचार के दौरान राजभर का एक बयान चर्चा का विषय बना हुआ है। मंच से बोलते हुए उन्होंने कहा- कमल के निशान पर नहीं बल्कि अपनी पार्टी के सिंबल, छड़ी के निशान पर चुनाव लड़ रहा हूं। उन्होंने आगे कहा की वह पार्टियों से समझौता पार्टी की राजनीतिक ताकत बढ़ाने के लिए करते है।









