
लखनऊ- उत्तर प्रदेश की कैसरगंज सीट पर समाजवादी पार्टी ने अपने पत्ते खोल दिए है.कैसरगंज से भगत राम मिश्रा सपा प्रत्याशी बनाए गए है. सपा प्रत्याशी भगत राम मिश्रा आज नामांकन करेंगे.पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा के भगत राम मिश्रा भाई हैं.
कैसरगंज लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी भगत राम मिश्रा बीजेपी के करण भूषण को चुनावी टक्कर देते हुए दिखाई देंगे.
लखनऊ : कैसरगंज से भगत राम मिश्रा सपा प्रत्याशी
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 3, 2024
➡सपा प्रत्याशी भगत राम मिश्रा आज नामांकन करेंगे
➡पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा के भाई हैं भगतराम मिश्रा
➡कैसरगंज लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी भगत राम मिश्रा.#Lucknow pic.twitter.com/OnLKCKjpEb
कौन हैं भगत राम मिश्रा?
पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा के भगत राम मिश्रा भाई हैं. वो बहराइच के रहने वाले है. भगत राम मिश्रा सपा का साथ होने से पहले कांग्रेस पार्टी में थे. फिर कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी के पास गए थे. लेकिन पिछले साल ही भगत राम मिश्रा ने बीजेपी छोड़कर सपा में चले गए थे. अब सपा ने कैसरगंज लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. इसके अलावा बहराइच के खुपेना गांव पयागपुर के रहने वाले 65 वर्षीय भगत राम मिश्रा की पत्नी भी श्रावस्ती जिले से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.वैसे भगत राम मिश्रा पेशे से वरिष्ठ अधिवक्ता हैं.









