
अमेठी- मिशन-24 का उत्तर प्रदेश में चुनावी जंग बड़ा ही दिलचस्प होता हुआ दिखाई दे रहा है.जब से कांग्रेस ने रायबरेली और अमेठी सीट पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है.तब से प्रदेश में सियासी पारा हाई हो गया है.
"जो अमेठी छोड़कर वायनाड चले गए, वो रायबरेली के पूर्णतः कभी नहीं हो पाएंगे.."
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 3, 2024
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर सीधा आरोप लगाया।@smritiirani | #RahulGandhi pic.twitter.com/CjHSYMyR6H
रायबरेली से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर स्मृति ईरानी ने हमला बोलते हुए कहा कि राहुल को 2019 में जनता ने त्याग दिया है. राहुल गांधी ने अमेठी में काम नहीं किया था. आज अमेठी में विकास कार्य हुए हैं.
स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि गरीबों को आवास मिला, शौचालय मिला है.अमेठी में विकास नहीं रुकने देंगे.अमेठी की जनता की मैं आभारी हूं. वायनाड ही परिवार है तो रायबरेली क्यों आए.









